PM Surya Ghar Yojana: भारत सरकार के द्वारा समय-समय पर अलग-अलग प्रकार की योजनाएं शुरू की जाती रही है। भारत सरकार के द्वारा अपने देशवासियों के लिए विभिन्न प्रकार की जन उपयोगी योजनाएं शुरू करते रहती है।आज इस आर्टिकल में हम पीएम सूर्य घर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे। भारत सरकार के द्वारा PM Surya Ghar Yojana की शुरुआत की गई है। पीएम सूर्य घर योजना के द्वारा मध्यम व गरीब वर्ग के परिवारों को महंगे बिजली के बिल से निजात दिलाने के लिए देश में एक करोड़ घरों सोलर पैनल लगाने का अभियान शुरू किया जा रहा है। पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के अंतर्गत इस अभियान से ग्रीन एनर्जी मिशन को बढ़ावा मिलेगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए मददगार होगी। इसी के साथ में सोलर सिस्टम क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
पीएम सूर्य घर योजना की शुरुआत की यदि बात की जाए तो पूर्व में माह फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा बजट पेश करते हुए रफ टफ सोलर और मुक्त बिजली पीएम सूर्य घर योजना को शुरू करने की घोषणा की गई थी। यदि आप भी अनियमित बिजली कटौती से परेशान है या आपके घर में बिजली का बिल ज्यादा आता है। तो आप पीएम सूर्य घर महाकाल साहब प्राप्त कर सकते हैं।
इसके तहत घर पर सोलर सिस्टम लगवाया जाता है। जिसमें केंद्र सरकार की तरफ से 78000 की सब्सिडी प्रदान की जाती है। इसके साथ में ही 300 यूनिट फ्री बिजली का लाभ भी आपको प्राप्त होगा योजना के तहत है। आप अपनी छत पर 3 किलोवाट कैपेसिटी वाले सोलर प्लांट लगवा सकते हैं। जिस पर 78000 की सब्सिडी प्रदान की जाती सोलर प्लांट लगाने पर विभिन्न विभिन्न प्रकार की सब्सिडी निर्धारित की गई है।
पीएम सूर्य घर योजना का उद्देश्य
पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के जरिए एक करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली प्रदान की जाएगी। इस योजना से एक करोड़ परिवारों को सालाना लगभग 15000 करोड रुपए की बचत होगी। स्वयं की छत पर लगे सोलर प्लांट से उत्पन्न घरेलू खपत से शेष विद्युत पावर को बिजली वितरण कंपनियों (DISCOM) को बेचकर आय भी अर्जित कर सकेंगे।
पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग, इंस्टॉलेशन, मेंटेनेंस, टेक्निकल शिक्षा व स्किल प्राप्त युवाओं को भरपूर रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। पीएम सूर्य घर योजना से सौर ऊर्जा का उपयोग भली भाती से किया जा सकेगा।
पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
पीएम सूर्य घर योजना के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज होना आवश्यक है। पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास में आधार कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास, प्रमाण पत्र, बिजली बिल, मोबाइल नंबर, बिजली बिल, पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है।
पीएम सूर्य घर योजना के लिए पात्रता
पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेने के लिए भारत का स्थाई नागरिक होना अनिवार्य है। सोलर पैनल इंस्टॉल करने के लिए घर की छत पर पर्याप्त जगह होना भी जरूरी है। योजना का लाभ भारत का कोई भी नागरिक प्राप्त कर सकता है। लेकिन गरीब वह मध्यम वर्ग को इस योजना में प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। आवेदन करने के समय 18 वर्ष से न्यूनतम आयु होना अनिवार्य है। आवेदन करते समय अभ्यर्थी का बैंक खाता होना भी जरूरी है। पीएम सूर्य घर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपकी आय ₹200000 से कम होना चाहिए।
पीएम सूर्य घर योजना के लाभ
अब यदि आप पीएम सूर्य घर योजना के लिए अप्लाई करने वाले हैं, तो उससे पहले आपको पीएम सूर्य घर योजना का लाभ भी भली भांति ज्ञात होना चाहिए। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का सबसे बड़ा वह मुख्य लाभ है कि उपभोक्ताओं को बिजली बिल से राहत मिलेगी। उन्हें कम से कम 300 यूनिट बिजली प्रति माह फ्री प्रदान की जाएगी। यदि आप सोलर पैनल अपने घर की छत पर लगवाते हैं तो आपको इस लगवाने के लिए भी सब्सिडी प्राप्त होगी।
सब्सिडी उनके सीधे बैंक खाते में डाली जाएगी। इसमें केंद्र सरकार की तरफ से ही सब्सिडी प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार के द्वारा भी अलग-अलग सब्सिडी प्रदान की जाती है। उदाहरण के तौर पर यदि आप 3 किलो वाट सोलर पैनल लगवाने के लिए तैयार होते हैं तो आपको लगभग 78000 की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
यह भी पढ़े :- Where Open Your Google Account : कहां-कहां लॉग इन है आपका गूगल अकाउंट यहां से चेक करें
पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
घर योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। आवेदन करने के लिए आपको विवाह की ऑफिशल वेबसाइट से आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन करने से पूर्व आपके ऊपर बताए गए आवश्यक डॉक्यूमेंट तैयार कर लेने हैं।
पीएम सूर्यगढ़ योजना के तहत आवेदन करते समय आपको होम पेज पर रफ्ताफ सोलर के ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां पर आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा। जिसमें आपको अपने राज्य व जिले का चयन करते हुए विद्युत वितरण कंपनी का नाम सेलेक्ट करके खाता संख्या भर देनी है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद में आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर ओट से वेरीफाई कर लेना है। वेरीफाई करने के बाद सबमिट क्लिक कर देना है। जिससे आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद आपको लोगों पर क्लिक कर देना है।
लोगिन करने पर आपको यहां पर आवेदन में जानकारी को सही-सही भर देना है। वांछित आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड कर देना है। उसके बाद में सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। आपका आवेदन फॉर्म चेक किया जाएगा और आवेदन मेरी गई जानकारी सही पाए जाने पर आपके घर सोलर पैनल लगाया जाएगा।
पीएम सूर्य घर योजना आवेदन
सूर्य घर योजना के तहत आप जितने किलोवाट का सोलर पैनल लगवाएंगे। उसके हिसाब से सब्सिडी आपके अकाउंट ट्रांसफर की जाती है। यदि आप पीएम सूर्य घर योजना के लिए अधिक जानकारी व इसकी लेटेस्ट सूचनाओं हेतु व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकते हैं।
पीएम सूर्य घर योजना के लिए यहां से 👉 आवेदन करें
FAQ-
PM Surya Ghar Yojana क्या है?
पीएम सूर्य घर योजना गरीब परिवारों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने व सौर ऊर्जा के महत्व को बढ़ाने के लिए है।
PM Surya Ghar Yojana में कितने रुपए की सब्सिडी प्राप्त होती हैं?
पीएम सूर्य घर योजना में 78000 की सब्सिडी वह 300 यूनिट फ्री बिजली प्राप्त होती है।