Where Open Your Google Account : क्या आपको पता है आपका गूगल अकाउंट इस समय किस-किस डिवाइस में वह कहां-कहां लॉग इन है यदि आप भी यह जानना चाहते हैं आपका गूगल अकाउंट इस समय कहां पर लॉग इन है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है व हमारे द्वारा बताई गई को पूरा फॉलो करना है
हम अपने ऑफिस, स्कूल व कॉलेज में काम करने के लिए अपने जीमेल अकाउंट को फोन कंप्यूटर डिवाइस में लॉगिन कर लेते हैं लेकिन काम की अधिकता के कारण हम उन्हें लोग आउट करना भूल जाते हैं ऐसा संभव होता है कि कई बार हमें यह भी पता नहीं रहता कि हमारा जीमेल अकाउंट कहां-कहां लॉग इन है
Google अकाउंट सेटिंग्स
गूगल पर अपने जीमेल अकाउंट आपने यदि किसी अन्य डिवाइस में लॉगिन किया है तो अब आप आसानी से उसे डिवाइस का पता कर सकते हैं कि आपका जीमेल अकाउंट किन-किन डिवाइस में व किस लोकेशन पर एक्टिव है इसको देखने के लिए आपको हमारी बताई गई प्रक्रिया को फॉलो कर लेना है
- सबसे पहले आपको अपने फोन या कंप्यूटर के किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है
- मोबाइल ब्राउजर में अब आपको यहां पर https://myaccount.google.com/ सर्च कर लेना है
- कहां पर आपको बाई साइड में सिक्योरिटी/ Security बटन पर क्लिक कर देना है
- यहां पर नीचे स्क्रॉल करने पर मैनेज ऑल डिवाइस का ऑप्शन दिखाई देगा
- मैनेज ऑल डिवाइस के ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है ऐसा करने से आपका गूगल अकाउंट जिस डिवाइस में लॉगिन होगा वह आपको दिखाई देने लगेंगे
- यदि आपको कोई संदिग्ध डिवाइस दिखाई देता है तो आप उस डिवाइस पर क्लिक करके उसे डिवाइस का लोकेशन चेक कर सकते हैं
- अपनी गूगल अकाउंट सिक्योरिटी के लिए आप उस डिवाइस को यहां से लोग आउट कर सकते हैं
- डिवाइस को लॉगआउट के बाद आप एक बार अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड अवश्य चेंज कर लेवे
Note -दोस्तों अपना मोबाइल नंबर कभी भी अपना जीमेल अकाउंट का पासवर्ड नहीं रखना चाहिए क्योंकि आजकल जितने भी जीमेल अकाउंट हैक हो रहे हैं सभी मोबाइल नंबर पासवर्ड रखने के कारण ही संभव हो रहा है
Must Read –NVS Admission form class 6 : जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन फॉर्म 2025 आवेदन कैसे करें?
ऐसे चेक करें किन वेबसाइट / ऐप्स पर यूज हो रहा है आपका GMail अकाउंट
दोस्तों कई बार देखा गया है कि हम किसी भी अकाउंट को लोगिन करने या ऐप को लोगिन करने के लिए अपने जीमेल अकाउंट को ऐड करते हैं कई मर्तबा उन ऐप इस्तेमाल हम भविष्य में नहीं करना चाहते फिर भी वह जीमेल अकाउंट ओं अप या वेबसाइट पर लोगों रहता है या अकाउंट उन पर बना हुआ रहता है ऐसी स्थिति में किन वेबसाइट या ऐप पर हमारी जीमेल अकाउंट लॉगिन है यह जान सकते हैं
- अपने कंप्यूटर या मोबाइल ब्राउजर में myaccount.google.com को ओपन कर लेना है
- सिक्योरिटी पर क्लिक करना है
- यहां पर आपको Your connections to third-party apps & services का ऑप्शन दिखाई देगा यहां पर क्लिक कर लेना है
- क्लिक करने पर आपकी जीमेल अकाउंट जहां पर लॉग इन है उन वेबसाइट व् एप की सूची आपको यहां पर दिखाई देगी
- अनुपयोगी लॉग इन को आप यहां से को कर देवें